बेंगलुरु/ म्यूनिख (जर्मनी) ,18 अप्रैल, (कड़वा सत्य ) अगली पीढ़ी की डिजिटल सेवाओं और प र्श के क्षेत्र में वैश्विक में अग्रणी भारतीय कंपनी इंफोसिस ने जर्मनी की वाहन उद्योग पर केंद्रित इंजीनियरिंग आर-एंड- डी कंपनी इन-टेक के अधिग्रहण की घोषणा की है।
इंफोसिस की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों कंपनियों के बीच इसके लिए एक निश्चित समझौता हो गया है। बयान में कहा गया है कि यह रणनीतिक निवेश इंफोसिस की इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को और मजबूत करने वाला है और इससे वैश्विक ग्राहकों के लिए उनकी डिजिटल इंजीनियरिंग योजनाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग की उसकी निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।