रामल्ला, 08 फरवरी (कड़वा सत्य) उत्तरी वेस्ट बैंक के तुल्कर्म शहर में इजरायली बलों की कार्रवाई में दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में हालांकि विस्तृत विवरण नहीं दिया गया है।
फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इजरायली बलों ने शहर में बनूर शम्स शरणार्थी शिविर पर बुधवार को छापा मारा और फिलिस्तीनी बंदूकधारियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद शिविर में बड़ी संख्या में सैनिक प्रवेश कर गए। इसी दौरान इजरायली बलों ने एक घर को घेर लिया जहां कई फिलिस्तीनी छिपे हुए थे। बलों ने घर पर बमबारी की और बुलडोजर से उसके कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर फिलिस्तीनी बंदूकधारियों और इजरायली सैनिकों के बीच झड़पें हुईं और पूरे इलाके में गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।
डेस्क डेस्क
/डेस्क