जेरूसलम, 8 सितंबर (कड़वा सत्य) उत्तरी इजरायल में लेबनान से लगभग पचास गोले दागे गये जिनमें से कुछ गोले वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा मार गिराए गए। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार के यह जानकारी दी।
आईडीएफ ने टेलीग् पर कहा, “ऊपरी गलील में 5:35 बजे बजने वाले सायरन के बाद लेबनान से आने वाले लगभग 30 प्रोजेक्टाइल की पहचान की गई। आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे ने कई प्रोजेक्टाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया और बाकी खुले क्षेत्रों में गिर गए, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सायरन के बाद 00:57 पर आवाज आई और 2:34 से 2:39 के बीच किर्यत शमोना के क्षेत्र में लेबनान से आने वाले लगभग 20 प्रोजेक्टाइल की पहचान की गई, आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे ने क्षेत्र में गिरे प्रोजेक्टाइल में से अधिकांश को सफलतापूर्वक रोक दिया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।