ल्ला, 03 सितंबर (कड़वा सत्य) वेस्ट बैंक में 28 अगस्त से शुरू हुए इजरायली सैन्य अभियानों में अब तक 29 फिलिस्तीनी मारे गये और 121 अन्य घायल हुये हैं।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इस दौरान जेनिन में 18, टुबास में चार और तुलकरम में चार, जबकि हेब्रोन में तीन फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी वफा ने बताया कि इजरायली सेना ने गत बुधवार से शुरू हुये अभियान को सोमवार को लगातार छठे दिन जेनिन और उसके शिविर पर जारी रखा। इस अभियान में पानी और बिजली नेटवर्क सहित बुनियादी ढांचे को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है और साथ ही लोगों की संपत्ति भी नष्ट हो गयी है।
इस बीच इजरायल रक्षा बलों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जेनिन में अभियान जारी है और अब तक गोलीबारी तथा हवाई हमलों में 14 आतंकवादी मारे गए हैं, लगभग 20 हथियार जब्त किए गए हैं और 25 आतंकवादी पकड़े गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष की शुरुआत होने के बाद से वेस्ट बैंक में इजरायली हमलों में 660 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गये हैं।
, संतोष
कड़वा सत्य