ल्लाह, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन शहर और उसके शरणार्थी शिविर में इजरायली सैन्य अभियान के दौरान फिलिस्तीनी मौतों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 26 वर्षीय अब्दुल जवाद अल-घोल की मंगलवार को इजरायली गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई। उनकी मौत शुक्रवार को जेनिन के दक्षिण में अबातिया में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में दो फिलिस्तीनियों की हत्या के बाद हुई है।
इजरायली सेना ने मंगलवार को जेनिन और उसके शरणार्थी शिविर में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि अभियान का उद्देश्य जेनिन में ‘आतंकवाद को खत्म करना’ है और दावा किया कि शहर में इजरायल विरोधी आतंकवादी गतिविधि के पीछे ईरान का हाथ है।
यह अभियान ऐसे समय में चलाया जा रहा है जब रविवार को इजरायल ने गाजा में अपनी लड़ाई रोक दी है, क्योंकि युद्धवि समझौता प्रभावी हो गया है। फिर भी, वेस्ट बैंक पर हिंसा बढ़ी, जिसमें जेनिन में छापा और फिलिस्तीनी गांवों पर बस्तियों के हमले शामिल हैं।
जेनिन में फिलिस्तीनी प्राधिकरण के गवर्नर कमाल अबू अल-रुब ने रविवार को शिन्हुआ को बताया कि कि इजरायली सेनाएं शरणार्थी शिविर को घेरकर रखे हुए हैं, जिससे एंबुलेंस और पत्रकारों को शिविर के अंदर क्या हो रहा है, इसका पता नहीं चल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ने 25 घरों को जला दिया है और शिविर में संरचनाओं को बुलडोजर के माध्यम से नष्ट कर दिया है। उन्होंने अनुमान लगाया कि हाल के दिनों में लगभग तीन हजार परिवार विस्थापित हुए हैं।
,
कड़वा सत्य