गाजा, 07 जनवरी (कड़वा सत्य) दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस शहर में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हमले में कम से कम 22 फिलिस्तीनी मारे गए। प्रसारक तीन ने रविवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया, जबकि उसके लड़ाकों ने सीमा का उल्लंघन किया, सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की। इसमें इजरायल में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया। इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए, गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया और हमास लड़ाकों को खत्म करने तथा बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी इलाके में जमीनी घुसपैठ शुरू की।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हमलों के कारण गाजा में अब तक 22,700 से अधिक लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को, कतर ने इजरायल और हमास के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम और कुछ कैदियों और बंधकों की अदला-बदली के साथ-साथ गाजा पट्टी में मानवीय सहायता के वितरण पर एक समझौते में मध्यस्थता की। युद्धविराम को कई बार बढ़ाया गया और यह एक दिसंबर को समाप्त हो गया।
श्रद्धा सैनी