गाजा, 11 अप्रैल (कड़वा सत्य) गाजा सिटी में इजरायल के हवाई हमले में हमास राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानियेह के तीन पुत्र और उनके तीन पोते-पोतियां मारे गये।
हमास के मीडिया कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि गाजा शहर के पश्चिम में अल-शती शरणार्थी शिविर में उनके पुत्र कार पर हुए हमले में मारे गये।
इजरायल ने आधिकारिक तौर पर हमले की पुष्टि की है।
इजराइल की शिन बेट सुरक्षा सेवा और इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने संयुक्त बयान में कहा कि उनके एक विमान ने मध्य गाजा पट्टी में तीन हमास आतंकवादियों पर हमला किया। हमले में हानियेह के तीन पुत्र अमीर , मोहम्मद और हाजेम की मौत हो गयी।
हानियेह ने हमले के बाद अल जजीरा टीवी से कहा कि उनके पुत्रों की हत्या से गाजा युद्धवि कड़वा सत्य में हमास की मांगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
अशोक
कड़वा सत्य