गाजा 11 अप्रैल (कड़वा सत्य) फिलीस्तीन में जारी इजरायल के हमलों में अब तक मृतकों का आकंड़ा बढ़कर 33,482 हो गया है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान फिलिस्तीन में हमला किया, जिसमें 122 लोगों की मौत हो गयी और 56 अन्य घायल हो गये।
बयान के अनुसार, कुछ पीड़ित अभी भी मलबे के नीचे दबे हुये हैं और कुछ सड़कों पर कराह रहे हैं, क्योंकि इजरायली सेना ने एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल को वहां तक पहुंचने नहीं दिया।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर, 2023 को फिलीस्तीन में विद्रोही समूह हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हमला किया। इस दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और 200 से अधिक को बंधक बना लिया गया। संघर्ष की शुरूआत से लेकर अब तक कुल 33,482 लोग मारे गये और 76,049 लोग घायल हो गए।
अशोक
कड़वा सत्य