यरूशलम, 8 सितंबर (कड़वा सत्य) इजरायली हवाई हमले में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) आंदोलन के दो बटालियन कमांडर मध्य गाजा पट्टी में हाल ही में मारे गए। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
आईडीएफ ने कहा कि इजरायली विमानों ने गुरुवार को हमास और पीआईजे आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दीर अल-बलाह शहर में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर पर “सटीक हमला” किया। बयान के अनुसार, हमले में “कई” आतंकवादी मारे गए, जिनमें पीआईजे के दक्षिणी दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर अब्दुल्ला खतीब भी शामिल थे, जिन्होंने दक्षिणी इज़राइल में 7 अक्टूबर के हमलों में बटालियन के संचालन की कमान संभाली थी।
आईडीएफ ने यह भी बताया कि पीआईजे के पूर्वी दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर हातेम अबू अलजिडियन, जो संघर्ष के दौरान इजरायली बलों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने में शामिल थे, भी हमले में मारे गए।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ