दोहा/काहिरा/यरूशेलम, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) कतर, मिस्र और अमेरिका के गहन मध्यस्थता प्रयासों के बाद इजरायल और हमास बंधकों के लिए गाजा युद्धवि समझौते पर सहमत हो गए हैं।
कतर के प्रधानमंत्री ने बुधवार को यह घोषणा की।
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गाजा में दो परस्पर विरोधी पक्ष बंधकों और कैदियों की अदला-बदली तथा स्थायी शांति की ओर लौटने के संबंध में एक समझौते पर पहुंच गए हैं, जिससे स्थायी युद्धवि होगा। उन्होंने कहा कि समझौते का कार्यान्वयन रविवार 19 जनवरी से शुरू होगा। समझौते के मुताबिक फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले हमास पहले चरण में छह सप्ताह की अवधि में 33 बंधकों को रिहा करेगा। समझौते के पहले चरण के पूरा होने के बाद दूसरे और तीसरे चरण का विवरण घोषित किया जाएगा।
श्री अल थानी ने समझौते के कार्यान्वयन की निगरानी करने और किसी भी संभावित उल्लंघन को संबोधित करने के लिए मिस्र और अमेरिका के साथ कतर की निरंतर प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तीनों देशों की निगरानी टीमें समझौते का पालन सुनिश्चित करेंगी और स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी।
उन्होंने टिप्पणी की, “यह समझौता क्षेत्र में स्थायी शांति प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है और हम इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
,
कड़वा सत्य/शिन्हुआ