यरूशलेम, 06 सितंबर (कड़वा सत्य) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सलाहकार दिमित्री गेंडेलमैन ने कहा कि इजरायल ने गाजा युद्धवि समझौते और बंधकों की रिहाई पर सहमति के लिए मध्यस्थों के साथ बातचीत जारी रखी है।
श्री गेंडेलमैन ने गुरुवार को टेलीग् पर कहा “ मई में रखे गए अमेरिकी प्रस्ताव के आधार पर रूपरेखा समझौते के कार्यान्वयन के विवरण पर सहमति के लिए बातचीत जारी है। इससे बंधकों की वापसी और युद्ध के अन्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की अनुमति मिलेगी। इजरायल अमेरिका के प्रयासों की सराहना करता है और मध्यस्थता करने वाले देशों का उद्देश्य हमास को समझौते में बाधा डालने से रोकना है।”