गाजा, 20 जून (कड़वा सत्य) दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में इजरायली सेना के हमले में 10 फिलिस्तीनी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी।
फिलिस्तीनी सुरक्षा एवं चिकित्सा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इजरायली विमानों ने राफ़ा के पूर्व में वाणिज्यिक ट्रकों पर रखे सामानों की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों के एक समूह को निशाना बनाया। हमले में 10 फिलिस्तीनी सुरक्षाकर्मी मारे गये और अन्य घायल हो गये। घायलों को बुधवार को यूरोपीय गाजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इजरायली सेना ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इजरायली अधिकारियों ने पूर्व समन्वय के बाद, पश्चिमी तट से वाणिज्यिक वस्तुओं को दक्षिणी युद्धग्रस्त घेरे हुए क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना दो दिनों में दूसरी घटना थी, क्योंकि सोमवार की रात को वाणिज्यिक वस्तुओं के लिए सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में नौ लोग मारे गए थे।
अशोक
कड़वा सत्य