संयुक्त राष्ट्र, 17 जुलाई (कड़वा सत्य) गाजा में संयुक्त राष्ट्र संचालन अड्डे के पास इलरायली हमले में कई लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि गाजा में हुए कई हमलों में से एक संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त मानवीय संचालन केंद्र से कुछ एक सौ मीटर की दूरी पर हुआ। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां और गैर-सरकारी संगठन गाजा पट्टी में लोगों की सहायता के लिये डेर अल बलाह में स्थित बेस का उपयोग करते हैं।
ओसीएचए ने कहा, “ये लोग सबसे कमज़ोर लोगों में से हैं और हमारी टीमें रोज़ाना उनके विस्थापन मार्गों पर तैनात की जाती हैं ताकि उन्हें पानी, गर्म भोजन, खाद्य पार्सल और स्वास्थ्य और पोषण सहायता जैसी बुनियादी जीवन रक्षक सहायता प्रदान की जा सके।”
उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह में, संयुक्त राष्ट्र ने औसतन प्रतिदिन लगभग 80 हजार लीटर ईंधन एकत्र किया है, जो जून के अंतिम दो सप्ताह में लगभग 45 हजार लीटर प्रतिदिन से अधिक है।
अशोक
कड़वा सत्य