यरुशलम, 08 अगस्त (कड़वा सत्य) इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने गुरुवार को घोषणा की कि वह फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) में नॉर्वे के राजदूतों की राजनयिक स्थिति को रद्द कर रहे हैं।
श्री काट्ज ने तेल अवीव में नॉर्वे के दूतावास को भेजे गए एक पत्र में कहा कि पीए में नार्वे के आठ प्रतिनिधियों का दर्जा सात दिनों के भीतर रद्द कर दिया जायेगा। उन्होंने इसके लिए अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से नार्वे के ‘इजरायल विरोधी व्यवहार’ का हवाला दिया है।