बेरूत, 25 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इजरायली सेना ने गुरुवार रात दक्षिणी बेरूत के दहिह शहर पर तीन हवाई हमले किए। हमले में हताहतों के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
इजरायल ने पहले दो हवाई हमलों में बेरूत के चौइफेट अल आम्रौसिह क्षेत्र को निशाना बनाया, जबकि तीसरा एवं आखिरी सबसे शक्तिशाली हमला हेरेट हरिक पर किया था। जिन स्थानों पर हमले किये गये वहां काले धुएं का गुब्बार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।
इजराइल की ओर से लोगों को निशाना बनाए जा रहे इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की गयी थी इसके बाद हीे उसने लक्षित ठिकानों पर हवाई हमले किये।
इज़रायली सेना और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष बढ़ रहा है। वह सितंबर के अंत से लेबनान के खिलाफ व्यापक हमले कर रही है। इस महीने की शुरुआत में इज़रायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में एक ज़मीनी अभियान शुरू किया था।
कड़वा सत्य