बेरूत, 10 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के वर्दानियेह बस्ती में एक अस्थायी शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी बचाव सेवा के एक कर्मचारी ने स्पुतनिक को दी।
बचाव सेवाकर्मी ने बुधवार को कहा, “फिलहाल, इस शिविर पर इजरायली हमले के बाद, हम छह शव ब द करने और 15 घायलों को बचाने में सफल रहे हैं, जिनमें से कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
स्पुतनिक ने कहा कि कि खोज और बचाव अभियान जारी है, जिसमें कई दर्जन लोग शामिल हैं और जिस स्कूल की इमारत में शरणार्थी रहते थे, वह भारी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर से इजरायल हवाई हमले जारी रखते हुए दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह बलों के खिलाफ जमीनी अभियान चला रहा है। नुकसान होने के बावजूद, हिजबुल्लाह जमीन स्तर पर इजरायली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार रॉकेट दाग रहा है। इज़रायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य गोलाबारी के कारण उत्तर पलायन कर गए 60,000 निवासियों की वापस लाने की परिस्थितियां तैयार करना है।
कड़वा सत्य