यरूशलम, 02 अप्रैल (कड़वा सत्य/शिन्हुआ) इजरायली सांसदों ने सोमवार को उस कानून को मंजूरी दे दी जिसके तहत सरकार को इजरायल में कतरी समाचार चैनल अल जजीरा के प्रसारण पर रोक लगाने का अधिकार मिल गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह इसे लागू करेंगे।
इजरायल की संसद नेसेट में इस बिल को 71 सांसदों के समर्थन से मंजूरी मिल गई, जबकि 10 ने इसका विरोध किया।
नया कानून प्रधान मंत्री और संचार मंत्री को यह अधिकार देता है कि वे इज़राइल में संचालित किसी विदेशी चैनल के प्रसारण को बंद करने का आदेश दे सकते हैं यदि इसे “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा” माना जाता है।
कानून के अनुसार संचार मंत्री को प्रधान मंत्री को यह विश्वास दिलाना होगा कि “एक विदेशी चैनल की सामग्री सीधे देश की सुरक्षा को खतरे में डालती है” ताकि इज़रायल में अपना संचालन बंद करने के लिए प्रधान मंत्री की मंजूरी प्राप्त की जा सके।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ