यरूशलम 15 जुलाई (कड़वा सत्य) इजरायल ने शनिवार को गाजा पट्टी में हवाई हमलों में हमास के खान यूनिस ब्रिगेड के कमांडर राफा सलामेह को मार गिराया।
इज़रायली सुरक्षा बलों ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
एक बयान में इज़रायली सेना और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि सलामेह खान यूनिस के क्षेत्र में मारा गया।
गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इज़रायली युद्धक विमानों ने शनिवार को खान यूनिस के मावासी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के तंबू पर बमबारी की जिसमें कम से कम 90 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 300 अन्य घायल हो गए। इनमें ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे थे।
इज़रायली मीडिया ने बताया कि हमास के सैन्य विंग के कमांडर मोहम्मद डेफ़ और सलामेह इज़रायली हवाई हमले के निशाने पर थे।
इजराइल ने डेफ की स्थिति की पुष्टि नहीं की है लेकिन हमास के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि डेफ हाल ही में हुए हमले में बच गया है।
सेना ने कहा, ‘सलामेह मोहम्मद डेफ के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक था,’ उन्होंने कहा कि वह सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा के माध्यम से हमास के हमलों के मास्टरमाइंडों में से एक भी था।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ