रोम, 14 अगस्त (कड़वा सत्य) इटली सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र के दौरान गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण की योजना पेश करेगा।
विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्री तजानी ने मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर मैं जी7 स्तर पर न केवल मानवीय बल्कि गाजा के राजनीतिक और आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए एक परियोजना का प्रस्ताव रखूंगा। इटली , संयुक्त राष्ट्र के नियंत्रण और अरब देशों के नेतृत्व में एक संक्रमणकालीन अवधि के दौरान एक फिलिस्तीनी राज्य, गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक को एकजुट करने के निर्माण पर काम करने के लिए एक दल भेजने के लिए तैयार है।’
उन्होंने कहा कि संघर्ष समाधान प्रक्रिया के दौरान केवल फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण ही फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व कर सकता है, हमास आंदोलन नहीं।
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर 2023 को हमास की ओर से इजरायल पर गाजा पट्टी से रॉकेट हमला किया गया। हमास के लड़ाकों ने सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की, सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की और वहां के लोगों को बंधक बना लिया। इजरायल ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमास के हमले के दौरान उसके लगभग 1,200 लोग मारे गए। इजरायल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया और एन्क्लेव की पूर्ण नाकाबंदी की घोषणा की।
एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सात अक्टूबर से गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 39,900 से अधिक हो गई है।
समीक्षा,
कड़वा सत्य