इटावा, 22 जुलाई (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के करीब 500 खिलाड़ी छात्रों ने सोमवार को बुनियादी समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिये हल्का बल प्रयोग किया जिसमें छात्र घायल हो गया है। सोमवार को मौका पाकर छात्र हॉस्टल के बाहर निकल कर सैफई गोल चक्कर के पास धरना प्रदर्शन के लिए गए थे। इस बीच सड़क पर जाम लगने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच थाने का चालक सिपाही नितिन यादव ने एथलेटिक्स के नेशनल खिलाड़ी राहुल यादव कक्षा 12 के डंडा मार दिया जिससे छात्रों का गुस्सा बढ़ गया और बड़ी संख्या में एकत्रित होकर थाने के अंदर पहुंचकर हंगामा करने लगे।