मडगांव (गोवा), 2 नवंबर (कड़वा सत्य) वर्षों से एक दूसरे की प्रबल प्रतिद्धंदी रही बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में आज शाम साढे सात बजे एक बार फिर से आमने सामने होंगी।
ये दोनों टीमें अतीत में आईएसएल चैंपियन रही हैं। बेंगलुरु एफसी ने 2018-19 में खिताब जीता था और गौर्स ने अगले सीज़न में लीग शील्ड जीती थी। अपने गढ़ में खेलना आमतौर पर टीमों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला माना जाता है, लेकिन हाल के दिनों में एफसी गोवा के लिए ऐसा नहीं हुआ है। वे अब घरेलू मैदान पर चार मैचों में बिना जीत के हार गए हैं।