नयी दिल्ली 27 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 279 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 279 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आलोच्य अवधि में उसका राजस्व पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 1049 करोड़ रुपये हो गया।