कोलकाता 31 अगस्त (कड़वा सत्य) एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड ने प्रीमियम पुरुषों के ग्रूमिंग ब्रांड ‘द मैन कंपनी’ के अधिग्रहण के लिए इसकी मूल कंपनी हेलिओस लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौता किया है।
इमामी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इसके तहत कंपनी शेष 49.60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करके 100 प्रतिशत स्वामित्व हासिल करेगी। हेलिओस पहले से ही इमामी लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जहां इमामी के पास वर्तमान में 50.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ‘द मैन कंपनी’ एक डिजिटल-फर्स्ट लाइफस्टाइल ब्रांड है, जो फ्रेगरेंस, स्किन केयर, हेयर केयर, बॉडी केयर और बियर्ड मैनेजमेंट श्रेणी में प्रीमियम पुरुषों के ग्रूमिंग उत्पादों की पूरी रेंज पेश करता है। ये उत्पाद ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों, सभी ऑनलाइन मार्केटप्लेस, जिसमें इसकी अपनी वेबसाइट, ऐप और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (ईबीओ) और आधुनिक व्यापार श्रृंखलाएँ शामिल हैं, पर उपलब्ध हैं। ‘द मैन कंपनी’ अपने उत्पादों के विस्तृत पोर्टफोलियो के लिए जानी जाती है, जो प्रकृति से प्रेरित है और हाथ से चुने गए प्राकृतिक अवयवों से बना है और हानिकारक रसायनों से मुक्त है।