बगदाद, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) इराकी शिया मिलिशिया ने अमेरिकी बलों के देश (इराक) नहीं छोड़ने तक उनके आवास वाले सैन्य ठिकानों पर हमले जारी रखने की कसम खायी है। इराक के इस गुरिल्ला समूह ने द्विपक्षीय सुरक्षा साझेदारी के लिए “संक्रमण” की निगरानी के लिए प्रस्तावित अमेरिकी-इराक आयोग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है । समूह ने समूह ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन बयान में अमेरिकी प्रस्ताव को एक “भ्रामक रणनीति” करार देते हुए इसे खारिज कर दिया।
समूह ने अमेरिका पर इराकी संसद और जनता की पूर्ण वापसी की लंबे समय से चली आ रही मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उसने इराक और क्षेत्र में “दुर्भावनापूर्ण एजेंडे” को छुपाया है।