बगदाद, 20 अप्रैल (कड़वा सत्य) इराक में अर्धसैनिक हशद शाबी बलों के सैन्य अड्डे पर अज्ञात ड्रोन द्वारा हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को इराक में एक शिया मिलिशिया ने इजराइल के इलियट पर हमले की जिम्मेदारी ली।
इराक में इस्लामिक प्रतिरोध के रूप में जाने जाने वाले समूह ने ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने कब्जे वाले क्षेत्रों के भीतर इलियट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थल पर ड्रोन हमला किया।
बयान में हताहतों के संबंध में कोई विवरण नहीं दिया गया, लेकिन इस बात पर जोर दिया गया कि हमले गाजा के लोगों के साथ एकजुटता को दिखाने के लिये किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर 2023 को गाजा संघर्ष के फैलने के बाद से इराक में इस्लामी प्रतिरोध ने मध्य पूर्व में इजरायली और अमेरिकी ठिकानों पर कई हमले किये हैं।
समीक्षा अशोक
कड़वा सत्य