बगदाद, 07 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी प्रांत बाबिल में रविवार को एक सैन्य अभियान में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया।
इराकी अर्धसैनिक बल हशद शाबी बलों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर, पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के नाम से जाने जाने वाले एक अर्धसैनिक बल ने बगदाद के दक्षिण में जुर्फ अल-नस्र इलाके में एक अभियान चलाया। इसमें आईएस समूह का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया।