बगदाद, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में अमेरिकी वायुसैनिक अड्डे ‘ऐन अल-असद’ पर मिसाइल से हमला किया गया और हवाईअड्डे के पास पांच रॉकेट गिरे है।
इराकी समाचार एजेंसी शफाक ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से शनिवार को यह खबर दी।
सूत्र ने बताया कि मिसाइलों को इराकी शहर अल बगदादी से दागा गया था, हालांकि उसने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
इराकी सशस्त्र बलों के प्रमुख्य के प्रवक्ता याह्या रसूल ने इराकी समाचार एजेंसी को बताया कि बमबारी में एक इराकी सैनिक घायल हो गया और संपत्ति की क्षति हुई है।
उन्होंने कहा, ‘इराकी ऐन अल-असद हवाईअड्डे के भीतर अल-जजीरा ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध सातवीं डिवीजन की 29वीं ब्रिगेड के मुख्यालय के पास कई मिसाइलें गिरीं, जिससे एक सैनिक घायल हो गया और मुख्यालय को भी नुकसान पहुंचा।’
फ़िलिस्तीनी-इज़रायल संघर्ष के बढ़ने की शुरुआत के बाद से, इराक में अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के ठिकानों के साथ-साथ सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर नियमित हमले हो रहे हैं। हमलों की जिम्मेदारी इराक में सक्रिय सशस्त्र शिया समूह ले रहे हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सात अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने गाजा पट्टी से इज़रायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और उसके लड़ाकों ने सीमा का उल्लंघन कर सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की। इस कारण इज़रायल में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया।
इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया तथा हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी इलाके में जमीनी घुसपैठ शुरू की। इजरायली हमलों के कारण गाजा में अब तक 24,900 से अधिक लोग मारे गए हैं।
डेस्क, यामिनी
/स्पूतनिक