बगदाद, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान के सुलेमानियाह प्रांत में खोर मोर गैस क्षेत्र को निशाना बनाकर रविवार शाम हमला किया गया।
एक प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी। शिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमला स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे हुआ, जब खोर मोर गैस क्षेत्र में ड्रोन या रॉकेट से हमले में दो विस्फोट हुए।
सूत्र ने कहा कि हमले में किसी के हताहत हाेने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
समीक्षा,
कड़वा सत्य