अंकारा, 27 जुलाई (कड़वा सत्य) तुर्की सेना ने उत्तरी इराक में हवाई हमले करके प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 25 ठिकानों को नष्ट कर दिया है ।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमलों का उद्देश्य तुर्की सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों को विफल करना और देश की सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मंत्रालय के अनुसार तुर्की के सुरक्षा बलों द्वारा उत्तरी इराक के गारा, कंदिल और असोस क्षेत्रों में गुफाओं, आश्रयों, बंकरों, डिपो और अन्य सुविधाओं पर हमले किये जाा रहे हैं।