नयी दिल्ली 12 जनवरी (कड़वा सत्य) मुंबई के लिए खेल रही 14 वर्षीय इरा जाधव ने अलूर में महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 157 गेंदों पर 346 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को तीन विकेट के नुकसान पर 563 रन पर पहुंचा दिया।
इरा जाधव ने अपनी इस पारी में 42 चौके और 16 छक्के जड़े और 220.38 के स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए जोकि एक रिकार्ड है। महिला अंडर-19 मैच में व्यक्तिगत सर्वाच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका की लिजी ली के नाम है। उन्होंने 2010 में 427 रनों की पारी खेली थी।