नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (कड़वा सत्य) नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को कर्ज देने का कारोबार करने वाली सरकारी क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा ने इस वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में वार्षिक आधार पर 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 337.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी का वार्षिक लाभ भी 44.83 प्रतिशत के उछाल के साथ 1252.23 करोड़ रुपये के अब तक के रिकार्ड स्तर पर रहा।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में इन परिणामों को उल्लेखनीय बताया है।