न्यूयॉर्क, 28 अगस्त (कड़वा सत्य) ब्रिटेन के डैन इवांस ने यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता के अब तक के सबसे अधिक समय तक चले मुकाबले में रुस के करेन खाचानोव को हरा दिया है।
इंवास ने मंगलवार को खेले गये यूएस ओपन के इतिहास के सबसे लंबे मैच में अंतिम सेट में 0-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मैच जीत। इंवास ने पांच घंटे और 35 मिनट तक चले मुकाबले में करेन खाचानोव पर 6-7(6), 7-6(2), 7-6(4), 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की।
उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में इवांस ने यूएस ओपन के पेशेवर युग में सबसे लंबे मैच का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। जो कि 1992 में स्वीडन के स्टीफन एडबर्ग और अमेरिकी माइकल चांग के बीच पांच घंटे 26 मिनट तक चला था।
कड़वा सत्य