नयी दिल्ली, 14 जनवरी (कड़वा सत्य) एस्सार ऑयल (यूके) लिमिटेड की प्रमुख इकाई ईईटी फ्यूल्स ने अपनी डीकार्बोनाइजेशन रणनीति, बाजार की स्थिति और रणनीतिक महत्व पर निवेशकों का विश्वास दर्शाते हुए नई वित्तपोषण सुविधाएं हासिल की हैं।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि उसने ऊर्जा संक्रमण को बढ़ावा देने और औद्योगिक कार्बन उत्सर्जन में 95 प्रतिशत तक कटौती के लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाई है। इसमें स्टैनलो रिफाइनरी को एक ऊर्जा ट्रांजिशन केंद्र के रूप में विकसित करना शामिल है, जिसमें औद्योगिक कार्बन कैप्चर, कम-कार्बन हाइड्रोजन उत्पादन और यूरोप का पहला हाइड्रोजन-ईंधन आधारित संयुक्त ताप और बिजली संयंत्र शामिल होगा। कंपनी का उद्देश्य औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन के लिए वैश्विक मानक स्थापित करना है।