नयी दिल्ली 15 जनवरी (कड़वा सत्य) एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन (ईईटी) हाइड्रोजन ने स्टैनलो मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स, एलेस्मेरे पोर्ट, चेशायर में अपने प्रमुख कम कार्बन हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र (एचपीपी1) के लिए एंका के साथ इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
ईईटी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि एचपीपी1 परियोजना, जिसकी उत्पादन क्षमता 350 मेगावाट होगी, प्रति वर्ष लगभग छह लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड को कैप्चर करने की क्षमता रखेगी। यह कदम सड़क से 2.5 लाख कारों को हटाने के बराबर होगा।