दीव, 04 जनवरी (कड़वा सत्य) सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के नियम कानून से क्या ऊपर हैं? वह बतायें कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने से क्यों डर रहे हैं?
उन्होंने श्री केजरीवाल द्वारा लगातार ईडी के समनों की अनदेखी किये जाने और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा चलाये जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार के आरोपों पर
यह प्रतिक्रिया दी।
श्री ठाकुर ने श्री केजरीवाल को कट्टर भ्रष्टाचारी करार दिया और कहा, “राजनीति में आने
से पहले कट्टर ईमानदारी की डींगें हांकने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार आज सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी और सरकार के रूप में सामने आई है। उके एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कई लोगों को कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा, उनमें से एक को भी अदालत जमानत नहीं दी रही है। उनके उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद सभी जेलों में कैद हैं। अरविंद केजरीवाल आज लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले, अराजकता, भ्रष्टाचार फैलाने वाले और संवैधानिक संस्थाओं पर निराधार आरोप लगाने वाले नेता के तौर पर प्रसिद्ध हो चुके हैं। अरविंद केजरीवाल का भी इन सभी भ्रष्टाचारों में हाथ है। ”
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल का पहले फर्जी दवाइयों का घोटाला सामने आया और
अब फर्जी टेस्टिंग के नाम पर भी घोटाले की बात सामने आ रही है। यह सीधे तौर पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है।
श्रद्धा. श्रवण