नयी दिल्ली, 24 फरवरी (कड़वा सत्य) प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने बैंकों के साथ कर्ज के मामले में धोखाधड़ी और मनी लॉड्रिंग के कुछ मामलों की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के आवासों और उनसे जुड़ी कंपनी मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अन्य निदेशकों और ठेकेदारों के कार्यालय परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया है।
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक तिवारी तथा उनसे जुड़ी कंपनी और लोगों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सात बैंकों से 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ईडी ने उसके बाद इस मामले में अपराध की कमाई के शोधन के खिलाफ जांच शुरू की है।