नयी दिल्ली 23 सितंबर (कड़वा सत्य) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने माैजूदा वर्ष के जुलाई में 19 लाख 94 हजार सदस्य जोड़े गये हैं जिनमें 18-25 आयु वर्ग 8.77 लाख सदस्य हैं जो सभी नए सदस्यों का 59.41 प्रतिशत है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने साेमवार को यहां ईपीएफओ के रोजगार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि ईपीएफओ ने जुलाई 2024 में रिकॉर्ड 4.41 लाख महिला सदस्यों को भी जाेड़ा है। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ ने जुलाई 2024 के महीने में 19.94 लाख सदस्य जोड़े हैं, जो अप्रैल 2018 के बाद से अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है।