नयी दिल्ली, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( ईपीएफओ) की ईपीएस-95 योजना के दायरे में आने वाले कर्मचारी और पेंशनभोगी न्यूनतम पेंशन साढ़े सात हजार रुपये मासिक किये जाने समेत अन्य मांगों को लेकर पेंशनभोगी ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू करेंगे।
आज यहां प्रेस क्लब पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष कमांडर डेस्क राउत (सेवानिवृत्त) ने कहा, “यह हमारी अंतिम चेतावनी है। बार-बार आश्वासन के बाद भी हमारी मांगों को लेकर अभी तक कुछ कार्रवाई नहीं की गई है। अगर हमारी मांगे नहीं मांगी गईं तो हम आमरण अनशन करेंगे। उससे पहले 31 जनवरी से प्रांत वार क्रमिक अनशन से आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। अगर उसके बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं होती है तो फिर आमरण अनशन के अलावा कोई चारा नहीं है। ”