तेहरान, 19 मई (कड़वा सत्य) ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के काफिले में शामिल हेलिकॉप्टरों में से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसे अजरबैजान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में खराब लैंडिंग करनी पड़ी।
सरकारी चैनल आईआरआईबी टीवी से बात करते हुए श्री वाहिदी ने हेलिकॉप्टर की लैंडिंग का कारण प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों को बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न बचाव दल घटना स्थल पर जा रहे है, लेकिन घने कोहरे और प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के कारण उनकी गति धीमी हो रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के साथ आई टीम के सदस्यों के साथ कुछ संपर्क बनाए गए हैं, लेकिन यह देखते हुए कि यह क्षेत्र “जटिल” है, संपर्क स्थापित करना मुश्किल है।
आईआरआईबी टीवी के अनुसार, राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती शामिल हैं।
संतोष
कड़वा सत्य