तेहरान, 10 जुलाई (कड़वा सत्य) ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) की सेनाओं ने देश की उत्तर-पश्चिमी सीमाओं पर एक “आतंकवादी टीम” को नष्ट कर दिया है। यह जानकारी आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने मंगलवार को दी।
आईआरएनए ने बेस के एक बयान के हवाले से कहा कि “काउंटर-क्रांतिकारी आतंकवादी टीम” के सदस्यों ने उत्तर-पश्चिमी सीमाओं के माध्यम से ईरान में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन मंगलवार तड़के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में आईआरजीसी बलों के हमजेह सैय्यद अल-शोहदा बेस की सेनाओं ने घात लगाकर हमला कर दिया।
बयान में कहा गया कि आईआरजीसी बलों के साथ हुए सशस्त्र संघर्ष में कई आतंकवादी मारे गए और घायल हुए और उनके उपकरणों को जब्त कर लिया गया।
आईआरजीसी बेस ने चेतावनी दिया कि ईरान की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का निर्णायक और दृढ़ जवाब दिया जाएगा। ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत की सीमा इराक और तुर्की के साथ लगती है।
कड़वा सत्य