तेहरान, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) ईरान ने शनिवार को सीरिया और इराक में ठिकानों पर अमेरिका के हालिया हमलों की निंदा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के अनुसार , उन्होंने यह टिप्पणी शुक्रवार को अमेरिकी हमलों के जवाब में की, जिसके बारे में वाशिंगटन ने कहा था कि ये हमले जॉर्डन में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हाल ही में हुए घातक हमले के प्रतिशोध में किए गए थे और ईरान समर्थित समूहों की ओर निर्देशित थे।
कनानी ने कहा कि अमेरिकी हमले इराक और सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन थे।
ईरानी विदेश मंत्रालय के बयान में उनके हवाले से कहा गया,, “गाजा और वेस्ट बैंक के नागरिकों के खिलाफ लगातार और क्रूर इजरायली हमलों और यमन के खिलाफ उसके हमलों के लिए पिछले चार महीनों में अमेरिका के पूर्ण समर्थन के अलावा, जो (अरब) देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय का उल्लंघन है अखंडता, सीरिया और इराक पर कल रात के हमले अमेरिकी सरकार का एक और साहसिक कदम और रणनीतिक गलती थी, जिससे क्षेत्र में तनाव और अस्थिरता बढ़ने के अलावा कुछ नहीं होगा,।’
सैनी
/डेस्क