तेहरान, 02 जून (कड़वा सत्य) ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को तेहरान के खिलाफ अपने देश के “निराधार और पक्षपातपूर्ण” आरोपों पर स्वीडन के राजदूत को तलब किया। आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने स्वीडिश दूत के साथ बैठक के दौरान स्टॉकहोम में एक स्वीडिश अधिकारी द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों के खिलाफ तेहरान के विरोध से अवगत कराया। इरना के अनुसार यह टिप्पणी “दुष्प्रचार पर आधारित और इज़रायल के प्रभाव में” की गई थी।