तेहरान, 27 मई (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु के बाद ईरान में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। नए राष्ट्रपति के चयन के लिए 28 जून को चुनाव निर्धारित किया गया है।
ईरान के चुनाव मुख्यालय ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के उत्तराधिकारी का चयन करने लिए 28 जून का समय निर्धारित किया है। इस चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया जाएगा। श्री रईसी की 19 मई को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।