तेहरान, 09 जनवरी (कड़वा सत्य) ईरान के पश्चिमी प्रांत लोरेस्तान में मंगलवार को एक बस और दो ट्रकों के बीच टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये।
अर्ध-आधिकारिक समाचार एजेंसी फार्स ने यह जानकारी दी। फार्स ने प्रांतीय चिकित्सा आपातकालीन संगठन के प्रमुख मोहसिन अदिनेहवंद के हवाले से बताया कि खोर्रमाबाद और बोरुजर्ड काउंटी के बीच फ्रीवे पर आज तड़के हुई दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गयी। घायल 23 लोगों में से आठ अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी को छुट्टी दे दी गयी है।
ईरान की आईआरआईबी समाचार एजेंसी के अनुसार, प्रांतीय यातायात पुलिस के प्रमुख मोहम्मद जरेई ने दुर्घटना के कारण के बारे में विस्तार से बताते हुए बस की तेज गति और उसके चालक द्वारा वाहन को नियंत्रित करने में विफलता की ओर इशारा किया है।
यामिनी