तेहरान, 29 जून (कड़वा सत्य) ईरान के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के बाद शनिवार तड़के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में मतपेटी ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर सशस्त्र हमलावरों ने हमला किया जिसमें दो पुलिस अधिकारी मारे गए।
यह जानकारी आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने दी। आईआरएनए ने सिस्तान और बलूचिस्तान पुलिस विभाग के एक बयान के हवाले से कहा कि रस्क काउंटी के जकीगुर गांव में हुए हमले का उद्देश्य ग् ीण क्षेत्र में मतपेटी को जब्त करना था।