तेहरान, 30 जुलाई (कड़वा सत्य) ईरान में मंगलवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 80 देशों के उच्च पदस्थ अतिथि शामिल होंगे।
ईरान की संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति आयोग के सदस्य अलादीन बोरौजेर्डी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन करेंगे।
मेहर समाचार एजेंसी ने श्री बोरौजेर्डी के हवाले से कहा, “राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 80 देशों की संसदों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें विभिन्न संसदों के 11 अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, छह प्रधानमंत्री, दो राष्ट्रपति और कई मंत्री शामिल होंगे।”
एजेंसी के अनुसार, उद्घाटन समारोह को 600 ईरानी और विदेशी पत्रकारों द्वारा कवर किया जाएगा। देश के मजलिस (संसद) भवन में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे शुरू होगा, जहां ईरान के नौवें राष्ट्रपति देश के संविधान के अनुच्छेद 121 के अनुसार, सांसदों, संविधान के संरक्षक परिषद के सदस्यों (संसदीय प्राधिकरण) और न्यायपालिका के प्रमुखों की उपस्थिति में शपथ लेंगे।
गौरतलब है कि मई में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव कराने पड़े थे। श्री रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारियों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर 19 मई को देश के उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अगले दिन यानी 20 मई को उपराष्ट्रपति मोहसिन मंसूरी ने राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल की मृत्यु की पुष्टि कर दी थी।
संतोष,
कड़वा सत्य