तेहरान, 24 फरवरी (कड़वा सत्य) ईरान के पश्चिमी प्रांत इलम में शनिवार को सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी है।
एजेंसी ने प्रांत की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख हमजेह मोहम्मदी-मोकद्दम के हवाले से कहा कि यह दुर्घटना प्रांतीय राजधानी इलम से मेहरान काउंटी की सड़क पर हुई। दुर्घटना में तीन सेमी-ट्रेलर ट्रकों और तीन कारों के बीच टक्कर हुई।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना सोसायटी के आपातकालीन संचालन केंद्र को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:05 बजे मिली। उन्होंने कहा कि 13 परिचालन बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए और घायलों को चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया।
ईरानी छात्र समाचार एजेंसी के मुताबिक, इलम के यातायात पुलिस प्रमुख अबोलफजल कहजादी ने कहा कि सेमी-ट्रेलर ट्रकों में से एक के ब्रेक प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।
डेस्क
/डेस्क