नयी दिल्ली 18 अप्रैल (कड़वा सत्य) ईरानी सुरक्षा बलों की हिरासत में कंटेनर जहाज़ एमएससी एरीज़ के चालक दल के सदस्यों में शामिल भारतीय महिला सदस्य सुश्री एन टेसा जोसेफ सुरक्षित रिहाई के बाद गुरुवार को स्वदेश पहुंच गयीं।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी दी कि तेहरान स्थित भारतीय मिशन और ईरानी सरकार के ठोस प्रयासों के फलस्वरूप, केरल के त्रिशूर से भारतीय डेक कैडेट सुश्री एन टेसा जोसेफ, जो कंटेनर जहाज एमएससी एरीज़ के भारतीय चालक दल के सदस्यों में से थीं, आज दोपहर अपने गृहनगर कोच्चि पहुंच गयीं।
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोच्चि के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने सुश्री जोसेफ का स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि जहाज़ में शेष 16 भारतीय चालक दल के सदस्यों के साथ भारतीय मिशन संपर्क में हैं और उनकी सेहत अच्छी है। चालक दल के सदस्य संचार माध्यमों से अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।
इसके साथ ही भारतीय मिशन एमएससी एरीज़ के शेष चालक दल के सदस्यों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है।
उल्लेखनीय है कि जहाज़ पर सवार चालक दल के भारतीय सदस्यों की रिहाई को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन से बात की थी।
,
कड़वा सत्य