नयी दिल्ली, 21 अगस्त (कड़वा सत्य) दिल्ली स्थित नीति अनुसंधान संस्थान पहले इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) ने आज अपना व्यापक अध्ययन – भारत में रोजगार और उपभोक्ता कल्याण पर ई-कॉमर्स के शुद्ध प्रभाव का आकलन- जारी किया जिसमें कहा गया है कि ई-कॉमर्स पर बड़ा दांव लगाने से नौकरियों, उपभोक्ता लाभ को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम में इस रिपोर्ट को जारी किया जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था में ई-कॉमर्स की परिवर्तनकारी भूमिका , रोजगार सृजन और उपभोक्ता लाभों पर इसके प्रभाव पर चर्चा की गयी है।