नयी दिल्ली, 10 जुलाई (कड़वा सत्य) सरकार ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता मामलों के विभाग की ओर से उठाए गए कदमों के परिणामस्वरूप उड़द के बाजार-भाव में कमी आ गई है साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई के मौजूदा दौर में उड़द की खेती का रकबा भी बढता दिख रहा है।
उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार सरकार की पहलों के कारण 06 जुलाई को इंदौर और दिल्ली के बाजारों में उड़द की थोक कीमतों में साप्ताहिक आधार पर क्रमशः 3.12 प्रतिशत और 1.08 प्रतिशत की गिरावट दिखी गयी है।